डेस्क: नौकरानी द्वारा एक कारोबारी के घर खाना बनाने का घिनौना वीडियो सामने आया है। गाजियाबाद के रियल स्टेट कारोबारी के घर खाना बनाने के दौरान नौकरानी अपने पेशाब का इस्तेमाल करती थी। वीडियो सामने आने के बाद क्रासिंग रिपब्लिक थाने में नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जिस गोलगप्पे के हैं आप दीवाने, उसका आटा पैरों से था गूंथता,वीडियो देखकर चौक जाएंगे
नौकरानी पर घर का सामान चुराने का शक जब घर के सदस्यों को हुआ तो मोबाइल फोन पर वीडियो रिकार्डिंग घर वालों ने लगाई। मोबाइल में नौकरानी का जो करतूत सामने आये उसने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि नौकरानी पहले एक बर्तन में पेशाब करती है फिर उसी बर्तन में आटा गूंथती हैै। नौकरानी की ये करतूत देखकर सभी सदमें में आ गए।
पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाती थी नौकरानी
वायरल वीडियो देखकर सब रह गए हैरान#viralvideo #gaziabaad pic.twitter.com/TZa6TNIohn
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 16, 2024
देवघर सिविल सर्जन को ACB ने किया अरेस्ट, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
घर के सदस्यों ने क्रासिंग रिपब्लिक थाने में इसको लेकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि रीना पिछले आठ साल से उसके यहां काम कर रही थी। 14 अक्टूबर को उन्होंने जब मोबाइल की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें रीना बर्तन में मूत्र कर रही है और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटी बना रही हैं। जिसके बाद महिला ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस ने आरोपी रीना को शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।