पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच चुनाव परिणाम से पहले चर्चा हुई।
IAS Manish Ranjan से ED दफ्तर में टेंडर कमीशन घोटाला में हो रही है पूछताछ
नीतीश कुमार शाम चार बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले नीतीश कुमार दो दिनों के दिल्ली दौरे पर है। सबसे पहले उन्होने पीएम मोदी से मुलाकात की और फिर अमित शाह से उनकी मुलाकात होने वाली है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और माना जा रहा है कि इस चुनाव में 2019 के मुकाबले एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है। दोनों नेताओं के बीच चुनाव परिणाम घोषणा के बाद सरकार गठन और एनडीए के स्वरूप को लेकर भी चर्चा हुई है। एग्जिट पोल के एनडीए की सरकार बनाने की संभावना के बाद एडीए का मनोबल बढ़ा हुआ है।