पटनाः पटना के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया और पहली बार रक्तदान का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। इस आयोजन ने छात्रों के मन में न सिर्फ सेवा भाव जगाया बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी अहसास कराया। शिविर का आयोजन प्रो. श्रीधर कुमार और कॉलेज के एनएसएस अधिकारियों द्वारा समन्वित किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक श्री विष्णु प्रिय भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निदेशक श्री विष्णु प्रिय ने कहा, “रक्तदान महादान है। यह न केवल किसी के जीवन को बचाने का एक तरीका है बल्कि एक सच्चा मानवीय कर्तव्य भी है। हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों के जीवन को संवारने में अपना योगदान देना चाहिए।”