पटना: लोकनायक जयप्रकाश पटना एयरपोर्ट समेत देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से बम से एयरपोर्ट उड़ाने का मैसेज भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।पटना समेत देश भर के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ामे की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर धमकी दी गई। दोपहर करीब 1:10 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के निदेशक को धमकी भरा मेल मिला है।
वडोदरा एयरपोर्ट अथॉरिटी को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सीआईएसएफ से लेकर लोकल पुलिस ने एयरपोर्ट पर जांच शुरू की। वहीं, दूसरी ओर वडोदरा साइबर क्राइम ने भी जांच शुरू की कि ईमेल के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी किसने दी। यह घटना पहली बार नहीं हुई है, इसके पहले भी वडोदरा शहर के रेलवे स्टेशन और सरकारी इमारतों को उड़ाने की धमकी पोस्टकार्ड एसडी दी जाती थी, लेकिन अब ईमेल के जरिए सीधे धमकी दी जा रही है।