धनबाद : Bollywood Actor पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi ) की बहन और बहनोई की सड़क हादसे में घायल हो गये है। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बिहार के गोपालगंज से धनबाद के निरसा जा रहे थे। पंकज के बहनोई मुन्ना तिवारी कार ड्राइव कर रहे थे,जबकि बहन सरिता कार में सवार थी ।निरसा में हुए हादसे के बाद दोनों को जख्मी हैं ।आनन आनन में दोनों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया ।हादसे में पंकज त्रिपाठी के जीजा मुन्ना तिवारी की मौत हो चुकी है ।वहीं, उनकी बहन सरिता जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है । पंकज त्रिपाठी कोलकाता ही सीधे पहुंचेंगे ।
डिवाइडर पर चढ़ गई कार, उड़ गए परखच्चे
बताया जा रहा है कि धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र जीटी रोड निरसा बाजार में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के रिश्तेदार की कार दुर्घटना हो गई।कार में पंकज त्रिपाठी के बहन सरिता तिवारी औऱ बहनोई मुन्ना उर्फ राजेश तिवारी सवार थे।सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल स्थिति में दोनों को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टर ने बहनोई मुन्ना तिवारी को मृत घोषित कर दिया।वही बहन सरिता तिवारी हालात चिंताजनक है। SNMMCH में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी पाकर कई रिश्तेदार अस्पताल पहुचे।ने बताया कि पंकज त्रिपाठी के बहन और बहनोई है गोपालगंज से चितरंजन स्विफ्ट कार से जा रहे थे।इसी दरमियान निरसा के पास कार दुर्घटना हो गई इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।
पंकज त्रिपाठी के जीजा खुद कार चला रहे थे
जानकारी के अनुसार Bollywood Actor पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi )के जीजा मुन्ना उर्फ राजेश तिवारी स्वयं कार चला रहे थे और पत्नी सरिता भी साथ में बैठी थी।हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इसके बारे में रिश्तेदार कुछ भी नही बता पा रहे है। वही मृतक के साथ काम करने वाले व्यक्ति ने कहा कि गोपालगंज से राजेश तिवारी पत्नी के साथ चितरंजन आ रहे थे।निरसा में कार डिवाइडर से टकरा गई।घटना में राजेश और उनकी पत्नी सरिता गम्भीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में SNMMCH भेजा गया।मृतक उनके साथ रेलवे में काम करते थे।कार के परखच्चे उड़ गए है।
वेब सीरीज़ के सुपर स्टार हैं पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के साथ-साथ वेब सीरीज के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी से हाल के वर्षों में दशर्कों के दिल में बड़ी जगह बना ली है । पंकज त्रिपाठी ने बहुत ही कड़ी मेहतन से हिंदी सिनेमा जगत में अपना नाम कमाया है। फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके वह साल 2012 में आयी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में नोटिस किये गए इस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया और आज वह हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। फिल्मों के अलावा त्रिपाठी को वेब-सीरीज मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस और सेक्रेड गेम्स सीजन 2 के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी का जन्म गोपालगंज बिहार में हुआ। पकंज के मात-पिता किसान हैं।
Ulgulan Nyay MahaRally में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, CM ने किया सभा स्थल का निरीक्षण, खरगे-राहुल-तेजस्वी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
Godda में कांग्रेस के अंदर जबदस्त खींचतान, राहुल भी नहीं कर सके दीपिका-प्रदीप और इरफान के बीच टकराव खत्म