पलामूः जिले की एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने शनिवार को रक्तदान किया। मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए लायंस क्लब के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे हृदय, आंख, हड्डी, स्त्री, शिशु, चर्म रोग समेत अन्य कई विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हुए और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
