धनबादः बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी के हैवी ब्लास्टिंग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस ब्लास्टिंग से कई घरों के दीवारों में दरारें भी आ गई। एक व्यक्ति की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ डुमरी विधायक जयराम महतो बीसीसीएल दफ्तर के बाहर मृतक के आश्रितों को मुआवजा और आउटसोर्सिंग की मनमानी के खिलाफ धरने पर बैठ गये।
अमन साहू के एनकाउंटर से बौखलाया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कहा-सबका हिसाब जल्द होगा
डुमरी विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर लालू बाउरी के सिर पर लगा और उनकी मौत हो गई. होली के दिन पूरा परिवार शव के साथ धरने पर बैठा है। एक तरफ लोग होली की खुशियों में डूबे हैं. वहीं दूसरी तरफ एक परिवार शोक में डूबा हुआ प्रदर्शन कर रहा है। देश के अधिकारियों की संवेदनशीलता धीरे-धीरे खत्म हो रही है। जो जान चली गई है उसे वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन नियमानुसार जो करना चाहिए था वो किया जाना चाहिए था।जयराम महतो ने कहा कि BCCL प्रबंधन लोगों की जान की कीमत सब्जी की तरह लगा रहा है, एक लाख रुपए मुआवजा किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है।