बालासोर, ओडिशा: फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज, बालासोर में एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की पीड़ित छात्रा से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अचानक मिलने पहुंच गई । एम्स भुवनेश्वर में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अचानक पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंच गई । उन्होंने मुलाकात कर छात्रा और उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने और सर्वोत्तम इलाज कराने का भरोसा दिया ।
एम्स, भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ आशुतोष बिस्वास ने कहा, “राष्ट्रपति ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सर्वोत्तम उपचार देने को कहा। हम सर्वोत्तम उपचार दे रहे हैं…हमारे पास उन्नत तकनीक है …”
ओडिशा | बालासोर छात्र आत्मदाह मामला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीड़ित छात्र से मिलने एम्स भुवनेश्वर पहुंचीं। pic.twitter.com/YsQuAjqjZp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
#WATCH एम्स, भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ आशुतोष बिस्वास ने कहा, “राष्ट्रपति ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सर्वोत्तम उपचार देने को कहा। हम सर्वोत्तम उपचार दे रहे हैं…हमारे पास उन्नत तकनीक है …” https://t.co/3TFg9QxZ0k pic.twitter.com/IPRKNxB3Bh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
गौरतलब है कि शनिवार को फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज, बालासोर में एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश के मामले ने ओडिशा के शिक्षा तंत्र को झकझोर कर रख दिया था । घटना के बाद राज्य सरकार ने कॉलेज के प्राचार्य और सहायक प्राध्यापक दिलीप कुमार घोष को निलंबित किया जा चुका है । यह कार्रवाई उस छात्रा की आत्मदाह की कोशिश के बाद हुई है, जिसने कॉलेज के एक शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न और यौन प्रलोभन का आरोप लगाया था।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसे देखने के बाद छात्रा के दोस्तों का आरोप है कि घटना के दौरान प्रिंसिपल के दफ्तर के बाहर मौजूद कर्मचारियों ने किसी भी तरह की मदद नहीं की
ବାଲେଶ୍ଵରର ଫକୀର ମୋହନ କଲେଜ ଶିକ୍ଷକଙ୍କ ଦୁର୍ବ୍ୟବହାର ଅଭିଯୋଗରେ ଛାତ୍ରୀ
ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଗେଟ୍ ସମ୍ମୁଖରେ ନିଜକୁ ଜାଳି ଆତ୍ମହତ୍ୟା ଉଦ୍ୟମ।
ଛାତ୍ରୀଙ୍କୁ ବଞ୍ଚାଇବାକୁ ଯାଇ ଅନ୍ୟ ଜଣେ ଛାତ୍ରୀ ବି ଗୁରୁତର।ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ ଉଭୟ ଛାତ୍ରୀ ବାଲେଶ୍ବର ହସ୍ପିଟାଲ୍ରେ ଭର୍ତ୍ତି।#Arrest #HOD #fmcollege #Balasore pic.twitter.com/D3EvwnZPwA
— ବାଲସର୍ ଛୁଆ 📢 (@BlsChhua) July 12, 2025
कॉलेज प्राचार्य दिलीप कुमार घोष ने कहा, “छात्रा ने 30 जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ आकर मानसिक उत्पीड़न और शिक्षक द्वारा यौन प्रस्ताव देने की शिकायत की थी।” हालांकि, इस गंभीर शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिससे छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह करने का प्रयास किया।

ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि “सरकार ने पाया कि प्राचार्य दिलीप कुमार घोष ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अपने दायित्वों का निर्वहन सही रूप से नहीं किया। उन्हें ओडिशा सिविल सेवा नियमावली, 1962 के नियम 12(2) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”
इस मामले में बालासोर एसपी राज प्रसाद ने भीए बताया, “छात्रा की आत्मदाह की कोशिश के मामले में प्रारंभिक जांच में एक शिक्षक के खिलाफ सबूत मिले हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। छात्रा ने 30 जून को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत दर्ज कराई थी। अब हम समिति की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ओड़िशा के बालासोर में छात्रा ने प्रिंसिपल के दफ्तर के बाहर लगाई खुद को आग , टीचर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से थी नाराज #Odissa #Balasore pic.twitter.com/p5R5kH0sAS
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 12, 2025
छात्रा की लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई
हमारे विभाग के एचओडी (HOD) श्री समीर कुमार साहू मानसिक रूप से लगातार मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वे कक्षा में व्यक्तिगत बातें उठाकर मुझे अपमानित करते हैं और कई बार असामान्य व्यवहार भी करते हैं।
कक्षा में जब मैं पढ़ाई करती हूँ या सवाल पूछती हूँ, तो वे मुझे जान-बूझकर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने मेरी पढ़ाई को भी प्रभावित किया है। मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुँचाई गई है।
मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि इस विषय में एक अनुशासनात्मक समिति गठित की जाए और एचओडी श्री समीर कुमार साहू के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में अन्य छात्राएं इस प्रकार की मानसिक प्रताड़ना से बच सकें।

छात्रा की हालत गंभीर है जबकि उसे बचाने के दौरान एक दूसरी छात्रा भी गंभीर तौर से झुलस गई है जिसका इलाज चल रहा हैै। ओड़िशा में हाल के दिनों में छात्रों के साथ इस तरह की कई घटनाएं सामने आईं हैं जहां अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं युवा






