हजारीबागः एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हजारीबाग के फतह में कुमार गौरव को अपराधियों ने गोली मारी। गोली कुमार गौरव के पीठ में जाकर लगी।
‘धंधे के लिए बेचने जा रहे थे’, जमशेदपुर में 13 साल की नाबालिग से रेप, महिला सहित 3 गिरफ्तार
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह में एनटीपीसी के पदाधिकारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अधिकारी का नाम कुमार गौरव है जो डीजीएम डिसपैस केरेडारी मैं अपनी सेवा दे रहा थे।
नालंदा का डीटीओ निकला धनकुबेर, SUV की रेड में ढाई करोड़ की ज्वेलरी और जमीन के कागज मिले
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैl जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थेl शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थेl तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दीl अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगीlउन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाl