पटना: एनडीए और इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों के नेता गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली जा रहे है। दोनों एक ही ही फ्लाइट से दिल्ली जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है। नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी दिल्ली जा रहे है। नीतीश बुधवार शाम को होने वाले एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली जा रहे है वो शाम में होने वाले एनडीए की बैठक में शामिल होंगे।
उधर इंडिया गठबंधन भी बुधवार को दिल्ली मंें बैठक कर रही है। इस बैठक में सरकार बनाने या विपक्ष में रहने को लेकर फैसला लिया जाएगा। बिहार से तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे है तो झारखंड से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दोपहर में दिल्ली जा रही है। इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी दलों के प्रमुख शामिल होंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा किया जाएगा। राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि गठबंधन की बैठक में सरकार बनाने या विपक्ष में रहने को लेकर फैसला लिया जाएगा।