रोहतास के सिलारी गाँव में दहशत है।दहशत की वजह है नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह की दबंगई । दबंगई भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि घर में घुसकर फायरिंग और मारपीट करने के बाद चुनाव में लड़ने की धमकियां देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पैक्स के चुनाव में अपने भतीजे मनीष सिंह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने से इतने बिफरे की मदन सिंह के घर के बाहर जाकर जमकर हुड़दंग किया फायरिंग की। परिवार वालों को धमकियां भी दीं। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड है और इसे देख नीतीश कुमार के सुशासन को कोस रहे हैं ।
बिहार के रोहतास जिले में जेडीयू के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह की दबंगई का वीडियो सामने आया है । पैक्स के चुनाव में अपने भतीजे मनीष सिंह के जीतने के बाद जयकुमार सिंह हारने वाले मदन सिंह के घर पर जाकर ना सिर्फ फायरिंग की बल्कि मारपीट भी की, धमकियां दीं । इस मामले में एफआईआर भी दर्ज… pic.twitter.com/MuCerZM0L4
— Live Dainik (@Live_Dainik) November 28, 2024
बिहार के रोहतास के इस गाँव में देर रात हुई इस फायरिंग के बाद मदन सिंह का परिवार दहशत में हैं। घर से निकलने से डर रहा है । जान का खतरा मंडरा रहा है। जिस हिसाब से जेडीयू के जय कुमार सिंह ने फायरिंग की उसके बाद किसी में हिम्मत नहीं हो रही है कि खुल कर बोले । फायरिंग के बाद निकले खोखे सड़कों पर गिरे हैं और पुलिस भी इस मामले में बचकर चल रही है और इस तरह हथियार लहराने पर, फयरिंग करने के पर कार्रवाई करने से डर रही है।
ग़ौरतलब है कि मदन सिंह की पैक्स चुनाव में हार हो चुकी है, बावजूद जीत के नशे में चूर जेडीयू नेता और उनके समर्थकों ने जिस तरह से गुंडागर्दी की उसके बाद नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठ रह हैं ।