दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन साइंसेज ने नीट पीज परीक्षा के नई तारीख का एलान कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
प्रिंसिपल मैडम ऐसे लड़ती रहीं कि गली के बच्चों को शर्म आ जाए, Bishop Johnson School के इस वायरल वीडियो में Principal की कुर्सी पर बैठने के लिए दिखी जंग
नीट पीजी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। एसओपी और प्रोटाकॉल की समीक्षा के बाद नई तारीख का एलान किया गया है। पीजी एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी।