रांची : आम लोगों को बिजली बिल के लिए नये साल पर अपनी जेब और ढ़ीली करने पड़ सकती है। जेबीवीएनएल से झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नयी टैरिफ प्रक्रिया के तहत आयी आपत्तियों पर जवाब मांगा है। जेबीवीएनएल ने 2023-24 के लिए नयी ट्रैरिफ का प्रस्ताव दिया था। जिसपर आयोग ने आम लोगों टैरिफ प्रस्ताव पर आपत्ति मांगी थी। इसके लिए रांची, जमशेदपुर, धनबाद, डाल्टेनगंज, देवघर और हजारीबाग में जनसुनवाई हुई थी। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नयी टैरिफ पर व्यवसायिक संगठन के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब नियामक ने सभी आपत्तियों को जेबीवीएनएल के पास भेज दिया है और एक सप्ताह में जवाब मांगा है।
जेबीवीएनएल से जवाब आने के बाद नयी टैरिफ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों से भी आयोग राय ले रही है। 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ये टैरिफ का एलान हो सकता है। आपको बता दें कि जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6 रूपया 30 पैसा प्रति यूनिट से दर बढ़ाकर 8.60 रूपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है। जिसका भारी विरोध जेसिया और चैंबरइ के प्रतिनिधियों ने भी किया है।