रांची: नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले उन्होने रविवार सुबह राजघाट और सदैव अटल पहुंचकर महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेय के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
Rahul Gandhi से मिले राजेश ठाकुर और सुखदेव भगत, लोहरदगा में अबतक के सबसे बड़े मार्जिन से जीत पर दी बधाई
शपथग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है। मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए 7000 लोगों को न्यौता भेजा गया है।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है ।बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है।
मोदी 3.0 कैबिनेट में कौन कौन मंत्री बनेंगे इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे है। मंत्री बनने वाले नेताओं को फोन आना शुरू हो गया है, संभावित मंत्रियों के साथ शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात भी हुई थी।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कैबिनेट मंत्री बनना तय है। इसके साथ जेडीयू कोटे से ललन सिंह, संजय झा, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कामत, कौशलेंद्र में से किसी तीन को मंत्री बनाये जाने की संभावना है। बीजेपी कोटे से नित्यानंद राय, गोपालजी ठाकुर, राजीव प्रताप रूड़ी, गिरिराज सिंह, प्रदीप कुमार को मंत्री बनाये जाने की संभावना जताई जा रही है।चिराग पासवान का केंद्रीय मंत्री बनना भी तय है।
वही झारखंड में आजसू के एकमात्र सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को राज्यमंत्री बनना लगभग तय है, अन्नपूर्णा देवी और निशिकांत दुबे के भी मंत्री बनने की चर्चा है।