रांची: सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य के विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट से परे नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आवश्यक अनुपूरक बजट तैयार करने की दिशा में निर्देश दिए।
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "सभी विभाग के सचिवों के साथ हमारी बैठक हुई...हम अलग-अलग समूहों के साथ अलग-अलग चर्चा करेंगे। हम विकास की गति बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे...एक बार सरकार का पूरा गठन हो जाता है तो सभी काम शुरू कर देंगे। हम अधिक से अधिक… pic.twitter.com/tJ8yLHZtFt
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 2, 2024
मुख्यमंत्री ने बजट के तहत निर्धारित योजनाओं के अतिरिक्त नई योजनाओं के लिए राज्य सरकार को वित्तीय संसाधन जुटाने बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकताएं निर्धारित करने, योजना तैयार करने और उसे समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अतिरिक्त दायित्वों के संबंध में चर्चा हुई, ताकि राज्य के विकास कार्यों को गति दी जा सके।
बैठक में वित्त विभाग के सचिव ने अनुपूरक बजट की विस्तृत जानकारी दी और विभागों से बजट की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे बजट की प्रस्तावित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके और विकास कार्यों में रुकावट न आए।
इस बैठक में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी व विभिन्न विभागों के सचिव, वित्त सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित थे।
![](https://livedainik.com/gallery/2024/07/royal-india-soler.jpg)