रांची: मुख्यमंत्री बनने के अगले दिन भी हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों की भीड़ खत्म होते नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को राज्य के नये डीजीपी अनुराग गुप्ता, रांची डीसी मंजू भजन्त्री ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बिरसा मुंडा के परपोते का रिम्स में निधनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
इंडिया गठबंधन के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे बधाई दी। जामा से जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीतकर आई लुईस मरांडी, कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगारी, भवनाथपुर से जेएमएम विधायक अनंत प्रताप देव, कांग्रेस जेएमएम प्रदीप यादव, विधायक जगत मांझी और राज्यसभा सांसद जोबा मांझी समेत कई सामातिक संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हे राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई और शुभकामनाएं दी।
झारखंड पर भी तूफान फेंगल का असर; आज से बदलेगा मौसम
देखिये मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें