रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उच्च शिक्षा के लिए जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा में किशोरियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का भी शुभारंभ किया।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को 15 लाख तक का ऋण मिलेगा। गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहम 1200 स्टूडेंट और मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के तहत 800 छात्राओं ने निबंधन कराया है। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख का ऋण, निशुल्क कोचिंग एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए 30 हजार तक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध होगा।
योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यहां के आदिवासी- मूलवासी और गरीब के होनहार बच्चों के उच्च शिक्षा में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना शुरू हुआ है ।गरीब छात्रों की शिक्षा को लेकर हमारी सरकार शुरू से ही गंभीर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की शिक्षा की राह में रोड़ा ना बने, इसके लिए कई कदम उठाये गए हैं। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाई गई, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत हुई तथा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया गया। इसी क्रम में आज गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थी, आसानी से 15 लाख तक का शिक्षा ऋण ले सकेंगे। इसके साथ ही, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा/ बी.टेक/ बी.ई) में किशोरियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मांकी मुण्डा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। पढ़ेगा झारखंड, आगे बढ़ेगा झारखंड !