रांची : नई सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संसदीय कार्य विभाग को छोड़कर अपने पास सभी विभाग को रखा है। आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग दिया गया है, जबकि सत्यानंद भोक्ता अभी बिना विभाग के मंत्री है। राज्यपाल द्वारा विभाग आवंटन की स्वीकृति के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
राजभवन में शपथग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर दी गई है। उनके साथ चलने वाले पुलिसकर्मियों के अलावा हाउस गार्ड भी तैनात किये गए है। तीन शिफ्ट में दो आउट हाउस गार्ड, छह पीसीओ, दो स्कार्ट में 24 जवान, तीन शिफ्ट में पांच पीएसओ, एसआई या इंस्पेक्टर रैंक का एक इंचार्ज, फ्रीशकर और स्क्रीनर छह, चालक छह के अलावा दो डीएसपी भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।