लोहरदगाः समाहरणालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों की ओर से कई प्रस्ताव आए गए। जिसका अनुपालन का निर्देश सांसद सुखदेव भगत ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया। बैठक में सांसद सुखदेव भगत ने लोहरदगा जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना, शहरी क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के साथ पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में की जा रही कार्रवाई की बिंदुओं की समीक्षा की। शहर के पतराटोली में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना पर वहां स्पीड ब्रेकर, साइनेज लगाने का निर्देश एनएच के कार्यपालक अभियंता को दिया। जिस क्षेत्र में अंधेरा है वहां स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश विद्युत प्रमंडल, लोहरदगा को दिया। स्कूलों व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वहां नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया। बाजार में भी माइकिंग कराकर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाए, ताकि बच्चे मोटरसाइकिल-स्कूटी लेकर पढ़ाई करने स्कूल नहीं आएं।
सांसद ने लोहरदगा जिले में बाइपास सड़क निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्य व रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया को धीमा बताते हुए कहा कि इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। जिले में नववर्ष, मेला व पर्व-त्यौहार के मौके पर सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, इसमें कमी लाने के लिए आवश्यक प्रयास करें। सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज तुरंत हो, इसमें स्वास्थ्य विभाग सजग रहे। जिला में जल्द कार्डियाे एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।जिसमें घायल को अस्पताल तक गोल्डन टाइम में पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं मौजूद रहेंगी।
ACB ने रांची के घूसखोर दारोगा को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के आरोपी से की थी पैसे की डिमांड
मोटर वाहन निरीक्षक को वाहनों का फिटनेस संबंधी जांच करने और वाहन चालकों को मोटरयान अधिनियम अंतर्गत नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। हिंडाल्को प्रबंधन को बॉक्साइट ट्रक चालकों द्वारा परिवहन अधिनियम का पालन कराने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद के प्रशासक को निर्देश दिया गया कि शहर के चौक-चौराहों में अवैध रूप से पार्किंग करने वाले, शहरी क्षेत्र में पथें व फुटपाथों पर सब्जी विक्रय करनेवालों को नोटिस देकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराएं। मैना बगीचा में चिन्हित स्थान पर ही सब्जी विक्रेता सब्जी बिक्री करें और मैना बगीचा क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों की इंट्री नहीं हो। जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे जो सीसीटीवी कैमरा खराब हैं, उन्हें ठीक कराएं, ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में वाहन को चिन्हित किया जा सके। पुलिस विभाग शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच करे और आवश्यक कार्रवाई करे। ट्रेन के समय ऑटो चालकों द्वारा काफी तेज गति से ऑटो का चालन होता है उसपर रोक लगाएं। बॉक्साइट ट्रक चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चालन को नियंत्रित करने की आवश्यकता है। शहर में ट्रैफिक थाना के लिए पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय स्तर पर आवश्यक पत्राचार करने का निर्देश दिया। हिंडाल्को प्रबंधन को मैना बगीचा में भारी वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बैरिकेटिंग उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सांसद ने जोगना और कंडरा पुल के पास डस्ट से हो रही गंदगी का निवारण करने के लिए पानी का छिड़काव कराने का निर्देश एनएच के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। एनएच पर अजय उद्यान के पास बने गड्ढे को भरने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने शहर के महत्वपूर्ण ऐसे रास्ते जो आपस में एक-दूसरे स्थान पर मिलते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया। जिससे उस स्थान को चौक के रूप में परिवर्तित किया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी को ई-पॉश मशीन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि पकड़े गए वाहनों का चालान कम समय में जेनरेट किया जा सके। अगली बैठक में ट्रक व ऑटो चालक एसोसिएशन को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीटीओ सुधीर प्रकाश, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर कुमार तिर्की, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, जिला सड़क सुरक्षा समिति के प्रबंधक अमृतेश्वर गिरी, आरएए कृष्ण कुमार गुप्ता, आईटी असिस्टेंट दुलार कुजूर, सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
पेपर लीक का मास्टरमाइंड ही आंदोलन में था शामिल, गर्लफ्रेंड के लिए लीक किया था पर्चा
बैठक में समिति के सदस्य नेसार अहमद ने शहरी क्षेत्र में कम उम्र के लड़कों द्वारा विशेष रूप से आवाज करने वाली मोटरसाइकिल और हाई स्पीड ड्राइविंग पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जहां-तहां स्टंट करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही, जहां-तहां बॉक्साइट ट्रक चालकों द्वारा ट्रक खड़ा करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस समस्या के निवारण की मांग की। इस बिंदु पर पुलिस अधीक्षक लोहरदगा ने सदर थाना प्रभारी को अभियान चलाकर ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
समिति के सदस्य कुणाल अभिषेक शहरी क्षेत्र में ऑटो चालक अजय उद्यान, मनोकामना मंदिर, बरवाटोली समेत कई स्थानों पर गाड़ी खड़ी रखते है जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऑटो चालकों को जो स्थल ऑटो स्टैंड के रूप में चिन्हित कर दिया गया है उसी स्थान का इस्तेमाल ऑटो स्टैंड के लिए किया जाए। एनएच पर वाहनों की गति सीमा, नो पार्किंग, नो एंट्री जैसे साइनेज लगाने का प्रस्ताव माननीय सदस्य द्वारा दिया गया।
खूंटी में युवक का सिर कटा शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
बैठक में समिति के सदस्य पवन गौतम ने कहा कि ऑटो चालकों को कहीं भी रोककर चुंगी वसूली जाती है जिससे सड़क जाम लगता है। इस समस्या को दूर किया जाए। अपर बाजार से मिशन चौक तक सड़क में कई गढ्ढे हैं जिन्हें भरा जाए। सभी उच्च विद्यालयों को निर्देश दिया जाए कि कोई भी बच्चा मोटरसाइकिल से विद्यालय नहीं आएं।
समिति के सदस्य मनोज सोन तिर्की ने कहा कि शंख पुल रात्रि के समय स्पष्ट नहीं नजर आता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसके लिए वहां ब्लिंकर लगवाया जाना चाहिए। मैना बगीचा में सब्जी विक्रेता सड़क पर ही सब्जी बिक्री करते हैं जिन्हें वहां से हटाकर उन्हें पूर्व में निर्धारित स्थल पर ही सब्जी बिक्री करने की अनुमति दी जाए।