पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला रविवार रात को जब वो पटना से शेखपुरा जा रहे थे। पटना के बख्तियारपुर के पास सड़क पर उन्हे जख्मी हालत में मां और बेटे नजर आये जो सड़क हादसे के शिकार हो गये थे।
छपरा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पिटाई से एक युवक की मौत, आगजनी कर किया बवाल, प्रशासन पर पथराव
इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपना काफिया रोका और गाड़ी से उतर बुरी तरह जख्मी मां और बेटे को अस्पताल पहुंचवाया। यही नहीं उन्होने स्थानीय राजद विधायक को दोनों के इलाज की जिम्मेदारी भी दे दी। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की हर संभव मदद पहुंचाने की अपील भी की।
कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।
आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी… pic.twitter.com/c030YU2vzl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2025