डेस्क: जनसंख्या को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। उन्होने जनसंख्या गिरावट पर चिंता जताते हुए मॉडर्न पॉपुजेशन साइंस के हवाले से कहा कि जब किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे चली जाती है तो समाज धरती में विलुप्त हो जाती है। इस तरह कई भाषाएं और समाज खत्म हो गए।
तीन दिनों से गायब शादीशुदा महिला आशिक के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ी गई, छह महीने पहले हुई थी शादी
मोहन भागवत के अनुसार, दो से ज्यादा बच्चे होने चाहिए, फिर से भी कहा कि कम से कम एक परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए, ये संख्या महत्वपूर्ण है क्योकि समाज को जिंदा रहना है। महाराष्ट्र के नागपुर में कठाले कुलसम्मेलन में मोहन भागवत ने कहा “आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज दुनिया से नष्ट हो जाता है. वह समाज तब भी नष्ट हो जाता है जब कोई संकट नहीं होता है. इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए हैं. जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर बनाए रखने के लिए समाज को दो से अधिक बच्चों की आवश्यकता है, इस तरह उन्होंने तीन बच्चों की जरूरत पर जोर दिया।
समाज को स्वयं को बनाए रखने के लिए प्रति परिवार 2 से ज़्यादा बच्चों की जन्म दर की ज़रूरत होती है,ये जनसंख्या विज्ञान का मूल संदेश है, इसीलिए जनसंख्या यानी प्रजनन दर 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए...
(RSS प्रमुख मोहन भागवत)@DrMohanBhagwat @RSSorg @friendsofrss @RJDforIndia… pic.twitter.com/NDQlUX1jZX
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 1, 2024
भागवत ने आगे कहा कि हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। उसमें ये कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए। जनसंख्या नीति जनसंख्या के स्तर को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालती है, जो सुनिश्चित करती है कि कोई समाज 2.1 से नीचे की जनसंख्या वृद्धि दर नहीं बनाए रख सकता। क्योंकि ऐसा होने से लोगों का रिप्लेसमेंट लेवल बिगड़ जाएगा।
भागवत के बयान के बाद कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जो पहले से हैं उनको तो नौकरियां दिलवा दो, नौकरियां है नहीं, फसल की ज़मीन कम हो रही हैं. मोहन भागवत चाहते हैं कि 2 से ज्यादा बच्चे हों. देश में वैसे ही बेरोज़गारी है. जो आज युवा हैं उनको तौ नौकरियां मिल नहीं पा रही, फसल की जमीने कम होती जा रही है जबकि जनसंख्या बढ़ती जा रही है. चीन ने जहां आबादी कम कही है, तो वो आज महाशक्तिशाली बना है. मोहन भागवत चीन से सीख नहीं ले पा रहे और वो जनसंख्या के मामले में देश को शक्तिशाली बनाना चाहते हैं'
मोहन भागवत के बयान पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा,BJP के नेता जनसंख्या नियंत्रण की बात कहते हैं। अब संघ प्रमुख ज्यादा बच्चे पैदा करने को कह रहे हैं… सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है और अब ज्यादा बच्चा पैदा करने की बात कही जा रही है।