पटना : गांधी मैदान में हो रही महागठबंधन की जनविश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबदस्त हमला बोला। उन्होने 17 महीने के अपने कार्यकाल में हमने युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत सारा काम किया है। उन्होने कहा कि आरजेडी का मतलब अब आर फॉर राइट्स, जे फॉर जॉब्स और डी फॉर डेवलपमेंट है। हमने इसी मैदान में नौकरी देने का महारैली किया था और 17 महीनों के दौरान हमने रोजगार की सरकार बनाई।
नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कंसते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मोदी की गारंटी लेते है वो हमारे चाचा की गारंटी ले सकते है। वो हमेशा पलट जाते है इसबार भी पलट गए, वो जहां रहे खुश रहे। बीजेपी ने इस दो-दो डिप्टी सीएम को बयाया है। एक अनाप शनाप बोलता है और दूसरा बड़बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि -प्रशासन ने रात भर आप लोगों को परेशान किया लेकिन आप लोग मजबूत इरादे के साथ यहां आए हैं। आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं कि पुराने सभी रेली का रिकॉर्ड टूट गया है। यह वही गांधी मैदान है जहां राजनीतिक सभा तो होती थी लेकिन तेजस्वी जब 17 महीने था तो नौकरी का भी महरैला लगा। इसी मैदान से एक साथ दो लाख लोगों को हमने रोजगार देने का काम किया शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बनवाया था आप लोगों को याद है ना सारी बातें।
पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं… नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे… तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया।”