दिल्ली: नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार में कौन कौन कैबिनेट में शामिल हो रहा है। उसपर सभी की निगाहें लगी हुई है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में बीजेपी के अलावा मुख्य सहयोगी जेडीयू और टीडीपी भी कैबिनेट में शामिल हो रहे है।
नई सरकार में राजनाथ सिंह, अमित शाह,नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया। बीजेपी कोटे से मंत्री बन रहे है। बीजेपी गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय अपने पास रखेगा।
टीडीपी से राममोहन नायडू, डॉ चंद्रशेखर पेम्मासामनी मंत्री बन रहे है। अपना दल की अनुप्रिया पटेल और आरएलडी के जयंत चौधरी मंत्री बनेंगे।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, और चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री बन रहे है। जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मंत्री बन रहे है। जीतन राम मांझी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे है।