डेस्कः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी के नेशनल-कॉडिनेटर पद से हटाने के बाद अब उन्हे बीएसपी से निष्कासित कर दिया है।

कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायकों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन
मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी कि आकाश अपने ससुर के प्रभाव में ज्यादा आ रहे थे। इसलिए ससुर के बाद अब दामाद पर कार्रवाई की गई है।मायावती ने एक्स पोस्ट में इस बात की पुष्टि की और कहा कि पार्टी और मूवमेन्ट की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
बीएसपी प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.”
मायावती ने अगले पोस्ट में लिखा कि आकाश आनंद की प्रतिक्रिया उम्मीदों के विपरीत रही। उन्होंने एक लम्बी प्रतिक्रिया दी, जिसे मायावती ने अहंकारी और गैर-मिशनरी करार दिया। उन्होंने इसे केवल स्वार्थी रवैया बताया, जो पार्टी की विचारधारा और मिशन से मेल नहीं खाता ।अपने पोस्ट में मायावती ने उन सभी पार्टी सदस्यों को भी चेतावनी दी, जो इस तरह के व्यवहार करते हैं।