लातेहारः जिले के छिपादोहन प्रखंड के अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग ने इतना विशाल रूप ले लिया कि कक्षा पांच हॉस्टल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस वक्त छात्र क्लास में पढ़ाई कर रहे थे।
15 लाख का इनामी नक्सली आक्रमण मांझी गिरफ्तार, महाकुंभ में स्नान कर पत्नी और भाई के साथ चतरा लौटा था
दरअसल, अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय में स्कूल की कक्षा चल रही थी उसी समय अचानक हॉस्टल के एक कमरे से आग का धुआं निकलने लगा। जब लोगों ने हॉस्टल में देखा तो आग लगी हुई थी। कमरें में मौजूद किताब, कॉपी , बेड, टेबल जल रहे थे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। हॉस्टल में आग कैसे लगी इसका कारण अबतक पता नहीं चला है। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल था। हालांकि बाल्टी में पानी भर-भर कर कमरे में लाई गयीं और आग बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु जब तक आग बुझ पाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।