रांची : राजधानी रांची में कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बरियातू थानाक्षेत्र इलाके में डीएवी स्कूल के पास स्थित मंदिर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही चोरों ने मंदिर के हर मूर्ति को छतिग्रस्त भी कर दिया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार रात को वो मंदिर का ताला बंद करके निकले थे। सोमवार सुबह जब वो मंदिर आये तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ है। चोर ताला काटकर मंदिर के अंदर घुसे थे। मंदिर के अंदर आने के बाद पुजारी ने देखा कि सभी मूर्तियों के चांदी के मुकुट गायब है और इसके साथ ही हर मूर्ति का कोई न कोई हिस्सा टूटा हुआ है।
मंदिर में चोरी की घटना और मूर्ति के श्रतिग्रस्त होने की खबर लगने के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों का कहना था कि इतने व्यस्तम इलाके में पुलिस गस्ती के बावजूद ऐसी घटना हो गई और पुलिस को पता नहीं चला। चोरों ने चोरी के साथ मंदिर के मूर्तियों को भी छतिग्रस्त किया है , अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया , तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस मंदिर के अलग बगल लगे सीसीटीवी फुटेज कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की शिनाख्त हो सके।