रांची: पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ने जामा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जामा सीट को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया। मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने लुईस मरांडी को जेएमएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया।
मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे विधानसभा का चुनाव
मुख्यमंत्री ने लुईस मरांडी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि जामा विधानसभा के सभी अगुआ साथियों ने बड़ी बहन श्रीमती @loismarandi जी के नेतृत्व जामा विधानसभा जीतने का प्रण लिया।
जामा विधानसभा की महान जनता को एक अनुभवी नेतृत्व मिलने की बधाई।
सीता सोरेन को इरफ़ान अंसारी ने बोला ‘रिजेक्टेड माल’, अमर्यादित भाषा के लिए मांगेंगे माफी ?
लुईस मरांडी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में दुमका की सीट पर हेमंत सोरेन को हराया था उसके बाद रघुवर दास की सरकार में उन्हे मंत्री बनाया गया था लेकिन 2019 को विधानसभा चुनाव वो हार गई। 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दुमका की सीट पर उनका टिकट काटकर पूर्व सांसद सुनील सोरेन को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद लुईस ने बीजेपी से इस्तीफा देकर जेएमएम का दामन थाम लिया। जेएमएम ने 25 अक्टूबर को उन्हे जामा से अपना उम्मीदवार बनाया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम की ओर से सीता सोरेन ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के दौरान सीता सोरेन जेएमएम छोड़कर बीजेपी में चली गई। बीजेपी ने उन्हे दुमका की सीट पर लोकसभा में उम्मीदवार बनाया लेकिन वो जीत नहीं दर्ज कर सकी। अब बीजेपी ने सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है।