धनबाद : बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की मुसीबतें बढ़ गई है। लूट और मारपीट के मामले में उनपर आरोप गठित हो गया है अब उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों के लिए गठित विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ढुल्लू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया है।
किरण महतो ने 15 फरवरी 2020 को ढुल्लू महतो, केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा, राजू शर्मा, बॉबी खान और अमजद खान के खिलाफ लूट, मारपीट और आम्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया था। वही डोमन महतो ने ढुल्लू महतो, अजय गोराई, बूढ़ा रायख् कृष्णा रविदास, बिट्टू के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस किया था।