लोहरदगा : भाई की हत्या का गवाह संतु पासवान की क़िस्मत इतनी अच्छी निकली की दो तरफा फायरिंग में ना सिर्फ जान बच गई बल्कि हत्या के इरादे से फायरिंग करने वाला अपने ही साथी की गोली से घायल हो गया । सुबह-सुबह यह गोलीकांड लोहरदगा के कुड़ू बस स्टैंड पर हुआ है जहां संतु पासवान हर दिन की तरह बस में सवारियां चढ़ा रहा था रांची से आए सुभाष जायसवाल और एनामुल अंसारी ने उस पर फायरिंग कर दी । क़िस्मत अच्छी थी कि संतु पासवान की जान बच गई ।
दिन दहाड़े हत्या फायरिंग से आक्रोश
दिन दहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्से में नज़र आए और कुडू-रांची मुख्य पथ को दो घंटे तक जाम रखा।सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने लोगों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम खुलवाया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुडू निवासी संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के मामले में गवाह संतोष मांझी के भाई संतु पासवान को दोनों अपराधी मारने की नियत से कुडू बस स्टैंड आए हुए थे। इन दो अपराधियों में एक अपराधी के हाथों चली गोली से दूसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पहले अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ते हुए जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। गोली दूसरे अपराधी की कनपटी में लगी है। वह रांची रिम्स में जीवन व मौत के बीच झूल रहा है। इधर पकड़ गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों के पास से दो लोडेड नाइन एमएम पिस्टल, एक खोखा बरामद किया है।

2024 में संतु पासवान के भाई की हुई थी हत्या
पिछले साल चार फरवरी 2024 को कुडू के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की कुडू बाजार टांड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में शामिल सभी अपराधी जमानत पर बाहर निकले हुए हैं। घटना में शामिल अपराधियों का लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। इसी मामले में गवाह मृतक संतोष मांझी उर्फ मंगलू के भाई संतु पासवान कि गवाही होने वाली है।
रांची से आया था सुभाष जायसवाल
मंगलवार सुबह दो अपराधी अपाची मोटरसाइकिल से कुडू बस स्टैंड पहुंचे और वहां पर खड़े हत्याकांड का गवाह बस एजेंट संतु पासवान को लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली मिस फायर हो गई। इसके बाद दूसरे अपराधी ने दूसरी तरफ से फायर किया, जो गोली दूसरी तरफ खड़े अपराधी सुभाष जायसवाल की कनपटी में जाकर लगी। जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर गया। गोली चलने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने दूसरे अपराधी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
गवाही नहीं देने का बना रहा था दवाब
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी एनामुल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया औश्र अपने कब्जे में ले लिया। गोली लगने से घायल सुभाष को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखकर अपराधी सुभाष को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। गाेली से घायल अपराधी सुभाष जायसवाल उर्फ सुभाष चौधरी उर्फ छोटू की कई मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी। वहीं एनामुल अंसारी कुडू के पूर्व सीओ प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है। गवाही से हटने के लिए संतु के परिवार को अपराधियों द्वारा लगातार धमकी भी दिया जा रहा था।