लोहरदगा: बीएस कॉलेज लोहरदगा के हाते में बने नवनिर्मित शूटिंग रेंज में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। इंडोर हॉल का ताला तोड़कर पहले चोर ने सभी उपकरणों में तोड़फोड़ की फिर सामान को बिखेर दिया। राइफल रेंज की देखरेख कर रहे मतीश महतो ने सदर थाने में इसको लेकर लिखित आवेदन दिया है।
शूटिंग रेंज के मेन गेट के पास ही शराब की खाली बोतल देखी गई। माना जा रहा है कि चोरों ने पहले कैंपस के बाहर बैठक अलाव जलाया और शराब पी। इसके बाद इंडोर फायरिंग रेंज में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मतीश महतो ने बताया कि शूटिंग रेंज के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और सभी इलेक्ट्रॉनिक टारगेट का कनेक्शन तार काटा हुआ है। तीन रूम का ताला टूटा हुआ था। एक स्टेंड फैन, बोर्ड, केबल और टारगेट पेपर चोरी हो गई है। आश्चर्य की बात है कि चोरों ने राइफल, पिस्टल और लैपटॉप को हाथ नहीं लगाया। मतीश ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम जब वो शूटिंग रेंज से बाहर निकले थे तो सबकुछ ठीक था लेकिन 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने आये तो ताला टूटा हुआ मिला। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।