रांची : राज्य सरकार के खिलाफ जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के अन्याय मार्च को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही रोक दिया। जेएमएम कार्यकर्ताओं के विरोध और नोकझोंक के बाद अन्याय यात्रा को शुरू होने से पहले ही खत्म करना पड़ा।दलबदल के साथ आये जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष ने लोबिन की यात्रा को रोक दिया।
जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे विरोध पर लोबिन आग बबूला हो गये और मीडिया के सामने जमकर भड़ास निकाला। लोबिन ने जिला प्रशासन और जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये विरोध पर कहा कि हमारे लोग आ रहे थे तो बीच रास्ते में जेएमएम कार्यकर्ताआ और सांसद विजय हांसदा ने सभी को रोका। गाड़ी रोक दिया गया, बैनर पोस्टर को फाड़ दिया हमारे आधे कार्यकर्ता चले गए। हमने एसडीएम को भी फोन किया और कहा कि 10 लोग भी रहेंगे तो भी मार्च करेंगे। एसडीओ ने कहा कि जल्दी खत्म करिये हमने कहा कि हम अभी माइक थामे है हम कार्यक्रम करेंगे ही।
लोबिन से मीडिया ने जब सवाल किया कि जेएमएम कार्यकर्ता कह रहे है कि आप अपनी गाड़ी से जेएमएम का झंडा हटा दे तब कार्यक्रम करें, उसपर गुस्साते हुए लोबिन ने कहा कि कौन कहता है, मै अभी भी जेएमएम में हूं, मै गुरूजी का असली चेला हूं, आज ही मुख्यमंत्री से बात हुआ है, स्टीफन मरांडी से बात हुआ है, बसंत सोरेन, नलिन सोरेन से बात हुआ है। मैने कहा कि विजय हांसदा यहां से लूज करेगा, उसको उम्मीदवार नहीं बनाएं। मैने मुख्यमंत्री और बसंत सोरेन को कहा कि इसको उम्मीदवार नहीं बनाए। मै इंतजार में हूं, जेएमएम क्या निर्णय लेती है, एकमात्र सांसद जेएमएम का यहां से है विजय उम्मीदवार होगा तो हार जाएंगे, कही जेएमएम का झंडा नहीं दिखेगा। हम जो यहां आदिवासी-मूलवासी के साथ अन्याय हो रहा है उसको लेकर अन्याय मार्च निकाल रहे थे, हम सरकार को आईना दिखाना चाह रहे है, लेकिन हमारे यात्रा को रोक दिया। अगर यहां जेएमएम हार जाएगी तो हमें और गुरूजी को कैसा लगेगा। पार्टी हमें टिकट देगी तो लोकसभा चुनाव लडूंगा।
वही बरहेट से जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने लोबिन की यात्रा रोकने के बाद उनपर जबदस्त हमला बोला। राजाराम मरांडी ने कहा कि मै पूछना चाहता हूं लोबिन हेम्ब्रम जी से क्या हम लोग पार्टी के सदस्य नहीं है जो हम लोगों को बिना साथ लिये यात्रा निकाल दिया। अगर आपको जेएमएम में मन नहीं लगता है बीजेपी के इशारा पर आपको काम करना है तो आप अपनी गाड़ी से जेएमएम का झंडा हटा दीजिये और बीजेपी का झंडा लगा लीजिये। आप झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दीजिये। ये सिर्फ बीजेपी के पैसा और इशारा से पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते है। बीजेपी को फायदा दिलाने के लिए ये हमारे भोले भाले आदिवासी को गुमराह करने का काम कर रहे है। वो जेएमएम छोड़ दे फिर चुनाव लड़े या किसी को मदद करें उससे पार्टी को कोई दिक्कत नहीं।