लातेहार : लटदाग पन्नाटांड के पास PRA कंस्ट्रक्शन साइट के लकड़ी टाल के पास रंगदारी के लिए गोली चलाने के मामले में लातेहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गैंग के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
रांची के हिंदपीढ़ी से गायब हुई दो बहनें बरामद, पिता ने अपहरण का दर्ज कराया था केस
अनुंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने राहुल सिंह के संगठन के सात अपराधियों को हथियार के साथ चंदवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देशी पिस्टल, चार, जिंदा गोली, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है। ये सभी अपराधी राहुल सिंह के इशारे में रंगदारी मांगने का काम किया करते थे, हालांकि पीआरए कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई फायरिंग मामले में इन्हे कोई रंगदारी नहीं मिल पाई थी।