लोहरदगा: पिछले कई दिनों से लोहरदगा के कुडू और लातेहार के चंदवा जंगल में हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए थे। करीब दो दर्जन हाथियों का झुंड अब वहां से निकलकर आबादी वाले इलाके में बढ़ गया है। हाथियों के झुंड ने फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाथियों के झुंड का आबादी की ओर बढ़ने से स्थानीय ग्रामीण दहशत में आ गए है।
हाथियों का झुंड जिस खतरनाक तरीके से आबादी की ओर बढ़ रहा है उसको लेकर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को उनके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के झुंड के करीब नहीं जाने की हिदायत दी है। वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं ।ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील की जा रही है।जो भी नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।