दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदल नौकरी मामले पर ईडी की पहली चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में गुरूवार को अपना फैसला रिजर्व रखा। कोर्ट अब इस मामले पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगी।
ईडी की चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव का नाम है। अमित कात्याल का नाम भी इस चार्जशीट में लिया गया है।
रेलवे में ज़मीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पिछले दिनों पहली चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें ED ने कारोबारी अमित कात्याल समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया था। इस चार्जशीट में ED ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को भी आरोपी बनाया है। इसके अलावा दो कंपनियों को भी इस मामले का आरोपी बनाया गया है।