पटना : गांधी मैदान में हुए महागठबंधन के जनविश्वास महारैली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। जनता को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे है, आपके पास परिवार नहीं है, आप हिंदू भी नहीं है। आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में बाल-दाढ़ी छिलवाता है। आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलवाया।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि उनके साथ हमने गाली गलौज नहीं किया। जब वो पहली बार निकले थे तब भी हमने गाली नहीं दी, बस हमने कहा पलटूराम है, नहीं पलटना चाहिए था। लेकिन दोबार हमने गलती हो गई। तेजस्वी से गलती हो गई, मोदी के पैर के नीचे चले गए। तेजस्वी को मालूम हो गया था कि राज्यपाल ने नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करवाई थी, सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया था। अब फिर इधर लौटकर आने की हिम्मत करेंगे तो अब यहां से बढ़िया से धक्का मिलेगा।
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे…”