पटना : लालू यादव के करीबी पूर्व विधायक अरूण यादव के घर समेत तीन जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छोपमारी कर रही है। अरूण यादव राज्य के बड़े बालू कारोबारी है। उनकी पत्नी किरण यादव आरजेडी से विधायक है।
छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हो रही है ।पिछले साल अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने भी छापेमारी की थी ।16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी ।किरण देवी संदेश से विधायक हैं।