रांची : पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार को रांची सदर का थाना प्रभारी नियुक्ति किया गया है। वह पहले पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे। एसएसपी ने आदेश जारी कर उन्हे अविलंब पद ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
वही जमशेदपुर में भी एसएसपी कौशल किशोर ने बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर कई थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है। शंकर प्रसाद कुशवाहा को सुंदर नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है ।कुमार इंद्रेश को गालूडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है । कर्मपाल भगत मानगो के यातायात थाना में तैनात थे, उन्हें पटमदा का थाना प्रभारी बनाया गया है ।प्रचारी प्रवर यातायात के पद पर तैनात अविनाश टुडू को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । मुसाबनी के अंचल निरीक्षक हेमंत तिग्गा को जादूगोड़ा के अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बहरागोड़ा के अंचल निरीक्षक अनिल कुमार नायक को धालभूमगढ़ के अंचल निरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कुलदीप कुमार बने रांची सदर के नये थाना प्रभारी, जमशेदपुर में भी कई थाना प्रभारियों का किया गया ट्रांसफर

Leave a Comment
Leave a Comment