रांची: रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में हुए उलगुलान न्याय रैली के दौरान पलामू से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी और आरजेडी समर्थक आपस में ही भिड़ गये। दोनों के बीच जबदस्त मारपीट हुई और कुर्सियां चली। इस मारपीट में केएन त्रिपाठी के भाई घायल हो गये थे। जब से मारपीट हुई उस समय तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे। मारपीट मामले में केएन त्रिपाठी के भाई नंदगोपाल त्रिपाठी ने धुर्वा थाना में आरजेडी समर्थक प्रभु दयाल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिट गई दूरियांः पांच साल बाद नीलकंठ मुंडा से मिले अर्जुन मुंडा, चुनाव के लिए मांगा समर्थन, नीलकंठ के भाई है कांग्रेस उम्मीदवार
मंच के सामने त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार जब उलगुलान रैली शुरू हुई तो मंच के सामने ही चतरा से आये आरजेडी के समर्थक कांग्रेस और आरजेडी नेतृत्व से नारेबाजी कर मांग करने लगे कि अगर चतरा जीतना है तो उम्मीदवार बदलना होगा। ये हाथों में तख्तियां लिये हुए थे और नारेबाजी करने लगे। वही बगल में खड़े केएन त्रिपाठी समर्थक जिसमें उनके भाई भी थे उन्होने तख्तियों को छीनना शुरू किया। इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट होने लगी। जब ये घटना हो रही थी तो बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी वही मौजूद थे। चतरा में आरजेडी के समर्थक चाह रहे थे कि आरजेडी के किसी नेता को उम्मीदवार बनाया जाए, बाहरी नेता को पलामू से उम्मीदवार नहीं बनाया जाए। केएन त्रिपाठी पलामू से चतरा चुनाव लड़ने आये है इसलिए उनकी जगह किसी स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और मामला मारपीट तक पहुंचा।