रांचीः झारखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने हिन्दी में शपथ ली । कल्पना सोरेन हरे रंग के ब्लेजर में थीं । उनके नाम का जैसे ही एलान हुआ सत्ता पक्ष के विधायकों ने तालियों से स्वागत किया । कल्पना सोरेन ने गांडेय से बीजेपी की मुनिया देवी को मात दी है ।
रघुवर दास का बहू पूर्णिमा साहू ने भी हिन्दी में शपथ ली । पूर्णिमा साहू पहली बार विधानसभा पहुंची है । सरायकेला से विधायक चंपाई सोरेन ने भी हिन्दी में शपथ ली ।