पटना : इस वक्त की बड़ी खबर लालू यादव को लेकर आ रही है, जो पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे है। दिल्ली से आई ईडी की टीम उनसे लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ करेगी। बिहार में सरकार से हटते ही लालू परिवार पर संकट बढ़ गया है। कल नीतीश की नई सरकार बिहार में बनी और आज ईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
इस बीच लालू यादव की बेटी भी पटना पहुंच गई है , लालू से पूछताछ को लेकर उनके समर्थकों में जबदस्त आक्रोश है। लालू के चाहने वाले ईडी ऑफिस और लालू आवास के जमें हुए है। ED ऑफिस के बाहर लालू समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है वो लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे है और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे है।
मीसा भारती ने केंद्र सरकार और ईडी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पिता बीमार है, उनको इस तरह से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है।