नई दिल्लीः जस्टिस संजीव खन्ना भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे । सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने 11 नवंबर से अपना पदभार छोड़ने का फैसला लिया था और सरकार के पास जस्टिस संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश भेजी थी ।
कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना
जस्टिस संजीव खन्ना की बात करें तो वे दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे हैं। उनका जन्म 14 मई 1960 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्हें 2019 में सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नत किया गया था।