रांची : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस बीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की है। वरिष्ठता के आधार पर कॉलेजियम ने अनुशंसा की है। वो झारखंड हाईकोर्ट चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा गुरूवार को रिटायर्ड हुए है। हालांकि जस्टिस एस चंद्रशेखर को झारखंड हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है जो 29 दिसंबर को पद्भार ग्रहण करेंगे।
जस्टिस बीआर सारंगी 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस बने थे। उनका जन्म 20 जुलाई 1962 को ओडिशा के नयागढ़ जिले में हुआ था। जस्टिस सारंगी ने 27 वर्षो तक ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रौक्टिस की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। वही जस्टिस अरूण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।