रांची : जेएसएसपी पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी ने दूसरे दिन भी विधानसभा में हंगामा। बीजेपी विधायक पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है।
विधानसभा में एसआईटी जांच पर सवाल उठाते हुए और सीबीआई जांच की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में कहा कि एसआईटी के बड़े लोगों तक पहुंचने से पहले दबा दिया जाएगा और ऐसी सूचना भी आ रही है। इस मामले में जो गिरफ्तारी हुई है उसमें विधानसभा के अधिकारी शामिल है। राज्य के युवा चाहते है कि इस मामले की जांच सीबीआई से हो। जेएसएससी की जितनी भी परीक्षाएं हुई उसमें पेपर आउट हुआ है, ब्लैक लिस्टेड कंपनी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई। उन्होने कहा कि सदन में बैठे हुए लोगों का ऐसे लोगों को संरक्षण है। ये अपने आप को बचाने के लिए सीबीआई जांच से भाग रहे है। इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी करना है तो सीबीआई से जांच कराये, सीबीआई से जांच कराने में क्या दिक्कत है।
बीजेपी के आरोपों पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जो पेपर लीक में शामिल है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होने कहा कि एसआईटी पूरे मामले में जांच कर रही है अगर सही तरीके से जांच नहीं होगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए, समय देना चाहिए।