रांची : बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा गेट के सामने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया। हाथ में तख्ती लेकर बीजेपी विधायक पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे। बीजेपी के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ हाथ में तख्तियां लिये हुए लूट और झूठ की सरकार हाय हाय का नारा लगा रहे थे।