रांची: इस वक्त की बड़ी खबर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर आ रही है। चीफ जस्टिस की कोर्ट ने सीजीएल परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। जेएसएससी सीजीएल को लेकर प्रकाश कुमार की ओर से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। मामले में अगली सुनवाई 28 जनवरी में होगी। बता दे की सीजीएल परीक्षा को लेकर जेएसएससी की ओर से अभी दस्तावेज़ सत्यापन किया जा रहा है।
कोर्ट ने सोमवार से हुए रिजल्ट प्रकाशित करने पर रोक लगाते हुए पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया है। कोर्ट इस मामले में 28 जनवरी को सुनवाई करेगी तब तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित करेगी।जेएसएससी की ओर से दस्तावेज वेरिफिकेशन जारी रहेगा लेकिन अंतिम परिणाम जारी नहीं होगा मामले में अगली सुनवा 28 जनवरी को होगी।
जेएसएसी सीजीएल मामले पर सुनवाई के दौरा जेएसएससी के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि भी सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है और अंतिम परीक्षाफल नहीं निकाला जा रहा है, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने अंतिम आदेश तक परीक्षाफल प्रकाशित नहीं करने का निर्देश दिया है। माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में संबंधित परीक्षा से जुड़ी शिकायतों को लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा अधिनियम – 2023 के आलोक में की गयी कार्यवाही से भी माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है, तथा इस संदर्भ में राज्य सरकार को अगली तिथि में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।