रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को रांची पुलिस ने रिहा कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने नामकुम के सदाबहार चौक पर प्रदर्शन के दौरान देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में ले लिया था।
JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फाइनल रिजल्ट प्रकाशित करने पर रोक
देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिये जाने और उनपर किये गए लाठीचार्ज को लेकर जेएलकेएम के सुप्रीमो और विधायक जयराम महतो ने खूब नाराजगी जताई थी। देवेंद्रनाथ महतो के हिरासत में लिये जाने पर भी जयराम ने आपत्ति जाहिर करते हुए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फोन पर बात की थी और जल्द रिहाई की मांग की थी। जयराम द्वारा पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद देवेंद्रनाथ महतो की रिहाई कर दी गई। रिहाई के बाद छात्रों ने देवेंद्रनाथ को कंधे पर उठा लिया और पूरे गाजे बाजे के साथ उसको शहीद अल्बर्ट एक्का चौक लेकर गए जहां देवेंद्रनाथ ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।