रांचीः झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान लिट्टीपाड़ा से विधायक हेमलाल मुर्मू चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि चंपाई सोरेन को पता नहीं कौन सा भूत लग गया था कि बीजेपी में चले गए । उन्होंने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि बीजेपी में वे दस वर्ष रहे लेकिन सम्मान नहीं मिला । चंपाई सोरेन की भी दस वर्षों बाद जेएमएम में वापसी होगी ।
बीजेपी के हाथ से निकल गए आदिवासी
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि बीजेपी में झारखंड के लोगों को नब्ज नहीं समझ पाते हैं । हेमलाल मुर्मू ने चुनाव के दौरान बीजेपी की गोगो दीदी योजना पर भी निशाना साधा और कहा कि इस योजना को पोटली में बांध कर गुवाहाटी ले गए। लिट्टीपाड़ा विधायक ने कल्पना सोरेन के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के कमल फूल की पखंड़ियों को उड़ा दिया ।
चंपाई को लगा भूत
चंपाई सोरेन पर तंज करते हुए हेमलाल ने कहा कि हमारे छोटे भाई को किधर से भूत लग गया कि भाग गए । हम तो वहां दस वर्ष रह कर आए हैं आप भी दस वर्ष के बाद ही आइएगा । आदिवासियों पर बीजेपी की पकड़ खत्म हो चुकी है ।
हेमलाल मुर्मू की कहावत पर नीरा यादव का हंगामा
हेमलाल मुर्मू ने एक कहावत का जिक्र किया जिसके बाद बीजेपी की नीरा यादव ने हंगामा करते हुए हेमलाल मुर्मू से माफी मांगने की बात कही । अध्यक्ष के कई बार समझाने के बाद भी नीरा यादव शांत नहीं हुई । यहां तक की बाबूलाल मरांडी को भी कई बार समझाना पड़ा तब भी नीरा यादव शांत होती हुई नजर नहीं आई । आखिरकार बाबूलाल मरांडी ने अपना भाषण शुरु किया ।