रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। चंपाई सोरेन सरकार 27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। बजट सत्र को लेकर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने गुरूवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दूसरी ओर बीजेपी ने भी सत्र को लेकर अपने विधायक दलों की बैठक बुलाई है जो शाम 7 बजे बीजेपी ऑफिस में होगी।
उधर नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक भी रांची लौट आये है। दिल्ली से झारखंड आने के बाद विधायको ने कहा कि वो कांग्रेस के सच्चे सिपाही है, पार्टी के निर्देश पर बजट सत्र में शामिल होंगे। ये सभी विधायक 17 फरवरी को कांग्रेस आलाकमान से मिलकर कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों को हटाने और उनकी जगह चार नये मंत्री बनाने की मांग रखी थी। कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के कहने पर ये सभी विधायक लौट आये है। विधायकों का कहना है कि आलाकमान की ओर से कहा गया है कि चारों मंत्रियों के परफॉर्मेंस देखा जाएगा और उन्हे कांग्रेस के विधायकों और संगठन में सहयोग करने को भी कहा जाएगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक 26 फरवरी को होगी। अभी कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम राज्य के बाहर है वो 25 फरवरी को लौटेंगे उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में भाग लेंगे या नहीं उसपर गुरूवार को पीएमएलए कोर्ट फैसला लेगी। हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट में कहा है कि बजट सत्र में मनी बिल पास होता है, इसलिए हेमंत सोरेन का रहना जरूरी है।