रांची: झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा में दौड़ को लेकर कई बदलाव किये गए है। 10 सितंबर से 6 केंद्रों पर फिर से शुरू होगी बहाली। पलामू सेंटर को बहाली प्रक्रिया से दूर रखा गया है। रोजाना तीन हजार अभ्यर्थी ही दौड़ में भाग ले पाएंगे। 1 लाख 14 अभ्यर्थियों की दौड़ अभी शेष रह गया है। 3 अगस्त को होने वाली दौड़ अब 10 और 11 अगस्त को होगी। 4 अगस्त को होने वाली दौड़ 12 और 13 अगस्त को होगी। विश्वकर्मा पूजा एवं करमा पूजा की वजह से 14 सितंबर से 17 सितंबर तक कोई परीक्षा नहीं होेगी। पलामू केंद्र वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 6 केंद्रों पर 19 और 20 अगस्त को होगी।
झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली परीक्षा को लेकर किये गए कई बदलाव
ADG आरके मल्लिक ने दौड़ फिर से शुरू करने करने के साथ बदलावों के बारे में जानकारी दी@JharkhandPolice #Jharkhand #jharkhandnews pic.twitter.com/RgVvYo76pY— Live Dainik (@Live_Dainik) September 5, 2024
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बहाली परीक्षा के दौरान हुई दौड़ में 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद बहाली परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी। अभ्यर्थियों की हुई मौत को लेकर हुई प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को वजह बताई गई, फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
झारखंड पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर आरके मल्लिक ने बहाली के प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाने को लेकर गुरुवार को जानकारी दी।उन्होने कहा कि वहां पर अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके लिए ऑक्सीजन और बीपी नापने की मशीन लगाई जा रही है। जिससे किसी अभ्यर्थी को लगे कि दौड़ से पहले उसकी तबीयत थोड़ी खराब है तो वे वहां जांच कराकर, दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी दौड़ में लेने का फैसला ले सकते हैं।