झारखंड में चुनावी सरगरमी बढ़ गई है। सभी पार्टियां ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। झामुमो की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे गिनाया जा सके। सूबे में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। कोई भी उनकी ओर गलत नजर से देखने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा। चौहान ने यहां के दो लाख 87 हजार बेरोजगारों को नौकरी देने का भी वायदा किया। वे कोल्हान में यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने के बाद शाखा मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
VC के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने पर मचा बवाल, नहाकर निकली छात्रा से पूछने लगे सवाल
कहा- जनता परिवर्तन के मूड में
भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने लोगों से किये एक भी वायदे को पूरा नहीं किया है। जनता इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है, इसीलिए भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। कहा कि झामुमो मतलब झारखंड मुक्ति मोर्चा नही, बल्कि जुर्म मडरर और माफिया है। इस सरकार को जनता कभी माफ नही करेगी। आज भारी बारिश के बावजूद भीड़ देखकर यह लग रहा है कि जनता परिवर्तन के मूड में है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और फिर झारखंड में कमल खिलेगा। जनसभा को को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बालूलाल मंराडी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य बालू ,कोयला ,पत्थर सेना की जमीन बेच कर सत्ता में आने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।
दो दिन परीक्षा के नाम से इंटरनेट सेवा बंद कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को ठगने का काम किया है। कहा कि आदिवासियों के नाम राजनीति नहीं करके आदिवासियों के हितों में काम करना चाहिए, पर हेमंत सरकार ने यह नहीं हो सका। उन्होंने चेताया कि यदि फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो बालू, टेंपो और ट्रैक्टर से नहीं किलों के हिसाब से खरीदना होगा।
महालक्ष्मी के 30 टुकड़े करके कहां छुपा है हत्यारा, नाई अशरफ से संबंध, पुलिस के हैरान करने वाले दावे